एक से दूसरे क्षेत्र में जाने का फैसला जोखिम भरा होता है। पर इसका अर्थ यह नहीं कि आप मौजूदा कॅरियर में रहते हुए असंतुष्ट बने रहें। बेहतर होगा, अगर आप अपना वर्तमान काम करते हुए कोई दूसरा करियर भी अपनाएं। कई बार आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिले होंगे, जो अपना वर्तमान कॅरियर छोडकऱ किसी और क्षेत्र में जाना चाहता है। शायद एक बैंकर से, जो उपन्यास लिखना चाहता है। एक ऐसे सेल्स पर्सन से, जो फोटोग्राफर बनना चाहता है। हो सकता है कि आप भी अपनी वर्तमान नौकरी से अलग किसी अन्य क्षेत्र में जाने का सपना देखते हों। एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने का फैसला जोखिम वाला होता है और इसमें सफलता की संभावना भी कम होती है। बेहतर स्थिति यह है कि आप अपना वर्तमान काम करते हुए एक दूसरा कॅरियर भी अपनाएं। दरअसल, एक कॅरियर से ज्यादा बेहतर हैं- दो कॅरियर।
अपने एक काम से दूसरे काम की मदद करें
अपनी कॉरपोरेट नौकरी से होने वाली कमाई से मैं रिकॉर्ड प्रॉड्यूस करने का काम करता हूं। चूंकि मेरे पास रिकॉर्ड प्रॉड्यूस करने का कोई अनुभव नहीं था, तो जाहिर सी बात है कि कोई अपना रिकॉर्ड प्रॉड्यूस करने के लिए पैसे नहीं देता। मैं स्वेच्छा से नए क्षेत्र में आया, ताकि अनुभव हासिल कर सकूं।
नई राहों का अनुसंधान
जब आप अलग-अलग काम एक साथ करते हैं, तो यह जान सकते हैं कि कैसे दो आइडिया मिल कर एक नया आइडिया बन सकते हैं, या यह तय कर सकते हैं कि दो अलग-अलग आइडिया को कैसे एक साथ मिला कर नई चीज तैयार की जा
सकती है।
0 comments:
Post a comment