
जैसलमेर. राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर जैसलमेर नगर परिषद एवं पोकरण नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड वाईज कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुकता लाने, डोर-टू-डोर सर्वे किये जाने, होम क्वारेंटाईन रखे गये लोगों की समुचित रिपोर्ट करने तथा दिशा-निर्देशों की प्रभावी पालना किये जाने के संबंध में घर-घर सर्वे के चौथे चरण के लिये अध्यापक, आशा कार्यकर्ता, आशा सहायिका, प्रशिक्षु ए.एन.एम आदि को नियुक्त किया है। जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार ये सभी कार्मिक दोनों शहरी क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान प्रत्येक निवासी की विस्तृत स्क्रीनिंग (थर्मल स्कैनर इत्यादि द्वारा ) की जाएगी। इसके साथ ही कोरोना लक्षण वाले लोगों को गंभीरता से चिह्नित कर इनकी सूची आवश्यक रूप से तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। यह दल पुन: डोर-टू-डोर सर्वे पश्चात सर्वे प्रपत्र तीन दिवस में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पोकरण को प्रस्तुत करेंगे आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पोकरण चौथे चरण के सर्वे कार्य की प्रभावी मॉनेटरिंग सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सर्वे समाप्ति के पश्चात निर्धारित प्रपत्र में शीघ्र ही इकजाई रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
0 comments:
Post a comment