
जयपुर। जवाहर कला केंद्र में ‘ऑनलाइन लर्निंग - चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल’ के तहत सोमवार से कैलिग्राफी सेशन की शुरुआत होगी। सुबह 10 बजे से होने वाले इस सेशन का संचालन विजुअल आर्टिस्ट हरिशंकर बालोठिया करेंगे। सेशन के दौरान प्रतिभागियों को मॉर्डन कैलिग्राफी, टाइपोग्राफी, इंक फ्लो, पेन प्रैशर, शेप्स के गुर सिखाए जाएंगे और साथ ही प्रतिभागी अपनी अनूठी शैली विकसित करना सीखेंगे। सेशन की शुरुआत में बताया जाएगा कि आकर्षक लिपि लिखने के लिए कैलिग्राफी के विभिन्न उपकरणों का किस प्रकार से उपयोग किया जाए। इसमें कैलिग्राफी के मूलभूत ज्ञान का परिचय भी दिया जाएगा। जिसमें विभिन्न पेन का उपयोग करना, स्क्रिप्ट लिखने के लिए दबाव को नियंत्रित करने के साथ-साथ एंगल और स्पीड के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस सेशन में हिस्सा लेने के लिए ना ही एंट्री फीस देने की आवश्यकता है और ना ही रजिस्ट्रेशन की। इन सेशन को जेकेके के फेसबुक पर लाइव दिखाया जाएगा और बाद में यूट्यूब पर भी प्रदर्शित किया जाएगा। इससे प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता और कला को निखारने का अवसर मिल रहा है।
0 comments:
Post a comment