
वो दिन अब बीत गए जब महिलाएं त्योहारों या खास मौके पर भारी भरकम साडिय़ां या कपड़े पहना करती थीं। अब जमाना बदल गया है और फैशन के साथ महिलाओं ने भी हल्की, क्लासी और आरामदायक साडिय़ां पहननी शुरू कर दी हैं। आजकल तापसी इंडियन वियर के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट करती दिख रही हैं। हम आपको बताने जा रहे ऐसी मॉडर्न और ट्रेंडी साडिय़ों के बारे में जो आपको बेहद पसंद आएंगी।
प्रिंटेड साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज
तापसी पन्नू ने शिवन और नरेश की डिजाइन गई साड़ी पहनी थी। इस प्रिंटेड साड़ी को मोती और शेल्स से सजाया गया था। उपनी साड़ी को मॉडर्न टच देने के लिए उन्होंने इसे क्लासी ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना था।
धोती साड़ी
ऐसे ही यह एक्ट्रेस साड़ी एक और नए स्टाइल में नजर आईं थीं जब उन्होंने धोती साड़ी पहनी थी। धोती पैन्ट्स के साथ उन्होंने प्रिंटेड पैप्लम स्टाइल टॉप को स्टाइल किया था। साथ ही पीले रंग के दुपट्टे को साड़ी की स्टाइल में पहना था। उनका यह स्टाइल आरामदायक तो था ही साथ ही ट्रेंडी भी लग रहा था।
स्टाइलिश ब्लाउज और साड़ी पर बेल्ट
तापसी ने साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल किया जो हमें बेहद पसंद आया। इस साड़ी के साथ उन्होंने लंबे टॉप को स्टाइल किया था। इस बिना आस्तीन के ब्लाउज में कॉलर भी है, जो उनके टॉप को काफी एलीगेंट लुक दे रहा है। साथ ही इस नीले रंग की साड़ी में पीली प्लीट्स इसे और भी गजब का लुक दे रही हैं।
0 comments:
Post a comment