
पिछले एक साल में आग लगने की यही चौथी घटना
अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवाल
जयपुर। एसएमएस अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, अस्पताल और पास के वार्डों में काफी कम मरीज थे। आग से वहां रखा सामान जल गया और मुख्य गैलरी में धुआं भर गया, जिससे मरीज घबरा गए। बार-बार लग रही आग से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं।1एबी वार्ड के नजदीक चिकित्सकों के लिए बने फैकल्टी रूम में धुंआ उठता दिखाई दिया और इसके बाद आग फैलने लगी। वहां परदे, वायरिंग और अन्य सामान जलने लगे तो धुआं और ज्यादा फैलने लगा। थोड़ी देर में ही आग की लपटें उठने लगीं। तेजी से आग फैलने लगी और चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया। अमूमन मरीजों से भरे रहने वाला वन एबी वार्ड खाली था और आसपास भी कोई मरीज नहीं थे, इसलिए आग का पता देरी से चला। तेजी से बढ़ती आग को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से मुख्य गैलरी में धुआं भर गया, जिससे मरीज घबरा गए। वहां के शीशे तोडकऱ धुआं निकालना पड़ा। जिस समय आग लगी उस समय ओपीडी चालू थी। दूसरी ओर अस्पताल के जिस हिस्से में कोरोनो मरीजों को रखा गया है, धनवंतरी का यह हिस्सा वहां से काफी दूरी पर है।
0 comments:
Post a comment