
जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी उड़ानों का आना-जाना जारी है। एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक मेडिकल फ्लाइट का संचालन हुआ। फ्लाइट मुंबई के जुहू एयरपोर्ट से जयपुर के शिवाली चौधरी को लेकर पहुंची। मरीज के साथ उनके दो परिजन भी आए। पहले इस मरीज के लिए एयर फ्लाइट की व्यवस्था नहीं हो रही थी। बाद में मरीज के परिजनों ने जब डीजीसीए से गुहार लगाई, तो तुरंत एयर एंबुलेंस भेजने की कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि देशभर में जारी लॉकडाउन में उड़ानों पर भी रोक लगी हुई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 मार्च से हवाई सेवाओं का संचालन पूरी तरह से बंद कर रखा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन 22 मार्च से ही बंद कर दिया गया था, क्योंकि कोरोनावायरस के ज्यादातर केस अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के जरिए ही सामने आ रहे थे। ऐसे में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया।
0 comments:
Post a comment