चेल्सी के पूर्व खिलाड़ी ने तोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम, हुए निलंबित
बर्लिन। चेलसी के पूर्व फारवर्ड सालोमोन कालोउ को जर्मन क्लब हेरथा बर्लिन ने निलंबित कर दिया है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के दौरान लागू सामाजिक दूरी के नियम को तोडकऱ उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी से हाथ मिला लिया था। आइवरी कोस्ट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कालोउ ने हेरथा के खिलाडिय़ों और कर्मचारियों के साथ हाथ मिलाया और वीडियो फेसबुक पर भी डाला। इसकी काफी निंदा हो रही है क्योंकि यहां सामाजिक दूरी के नियम सख्ती से लागू हैं। जर्मन फुटबाल लीग ने एक बयान में कहा ,‘‘ सालोमोन कालोउ की हेरथा ड्रेसिंग रूम की तस्वीरें अस्वीकार्य है।’’ क्लब ने तुरंत प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया। उन्होंने अपने बर्ताव के लिये बाद में माफी मांगी।
0 comments:
Post a comment