
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- मजदूरों और उनके परिवारों का सैंकड़ों किलोमीटर धूप में पैदल चलना तकलीफ की बात है। उन्हें राहत देने के लिए बिना किराया लिए श्रमिक स्पेशल बसें चलाएंगे। इसके लिए दूसरे राज्यों से बात करेंगे। रोडवेज अपनी तैयार रखे।
राजस्थान में गाइडलाइन तय
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में भी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। केंद्र ने जो छूट दी हैं उनमें से कुछ पहले ही लागू कर चुके हैं। राज्य के हालातों को देखते हुए आज गाइडलाइन जारी की जाएंगी।
पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों के लिए भेजी कांग्रेस की बसों को यूपी में घुसने से रोका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर राजस्थान कांग्रेस के कई नेता प्राइवेट बसें लेकर रविवार को भरतपुर जिले से यूपी बॉर्डर पर पहुंच गए। वहां उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों को घुसने की परमिशन नहीं दी। कांग्रेस नेता देर शाम तक इन बसों को लेकर बॉर्डर पर ही खड़े रहे, रात को वापस लौटना पड़ा। इससे पहले भरतपुर-मथुरा रोड पर रारह बॉर्डर पर भी प्रवासी मजदूरों को यूपी में एंट्री नहीं दी गई। इस मुद्दे पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस आमने-सामने हो चुकी हैं।
Dainik Chamakta Rajasthan to provide lightning fast, reliable and comprehensive informative information to our visitors in the form of news and articles.
0 comments:
Post a comment