आरोग्य सेतु और मास्क के बिना ट्रेन में नहीं मिलेगा प्रवेश
राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार
मेट्रो प्रशासन ने ट्रेन चलाने की पूरी की तैयारी, स्टेशन पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी
स्टेशन और ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा
जयपुर। जयपुर मेट्रो को फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है। अगर सरकार अनुमति देती है, तो अब मेट्रो में नकद भुगतान से यात्रा नहीं हो सकेगी, यानी मेट्रो में सिर्फ स्मार्ट कार्ड के जरिए ही यात्रा संभव होगी।जयपुर मेट्रो रेल प्रशासन ने मेट्रो संचालन को लेकर गाइडलाइंस तैयार कर ली हैं, जिसके तहत मेट्रो में खड़े रहकर सफऱ करने पर प्रतिबंध रहेगा। लॉकडाउन के तीसरे फेज के बाद राज्य सरकार सार्वजनिक परिवहन को सशर्त शुरू करने की अनुमति दे सकती है। इसे देखते हुए जेसीटीएसएल के बाद अब जयपुर मेट्रो ने भी सेवा शुरू करने के संबंध में गाइडलाइन तैयार कर ली है। इसके अनुसार मानसरोवर से चांदपोल तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। जयपुर मेट्रो के प्रबंध निदेशक समित शर्मा ने बताया कि मेट्रो कर्मचारियों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर दिए जाएंगे। मेट्रो ट्रेन व स्टेशन्स को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाएगा। मानसरोवर से चांदपोल की तरफ चलने वाली पहली ट्रेन सुबह 6.25 बजे और आखिरी ट्रेन रात 9 बजे मिलेगी। वहीं, चांदपोल से मानसरोवर की तरफ चलने वाली पहली ट्रेन 6.25 बजे व अंतिम ट्रेन 9.20 बजे प्रतिदिन चलेगी। दोनों तरफ से मेट्रो ट्रेन 15 मिनट के अंतराल से चलेगी। अभी ट्रेन चलाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन डेवलपमेंट (एमओयूडी) ने तो जेएमआरसी को मंजूरी दे दी है, लेकिन राज्य सरकार से मंजूरी मिलना अभी बाकी है। अगर राज्य सरकार मंजूरी देती है, तो ही मेट्रो का संचालन किया जाएगा।
0 comments:
Post a comment