अलवर। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश जैसे रुक सा गया जो जहॉं था वही रह गया, इसमें सबसे ज्यादा परेशानी उन परिवारों को हुई जो काम की तलाश में इधर से उधर धूमते रहते है और अपने परिवार का पालन पोषण करते है इस लॉक डाउन में बहुत से परिवार बीच में फंसे रह गये न उनको खाना मिला न कहीं जाने को जगह, संस्था द्वारा इसी सामाजिक सरोकार में योगदान हेतु संस्था संस्था माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि लुपिन, अलवर के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने बुधवार को छत्तीसगढ़,यूपी व एमपी के 96 प्रवासी श्रमिक परिवारो को विजय मंदिर, पुलिस चौकी नाके पर विश्राम हेतु टैंट व्यवस्था की गई एंव सभी श्रमिकों को अल्पहार में बिस्कुट, नमकीन, केले,चने,ग्लूकोज, साबुन, मास्क व स्लीपर उपलब्ध करवाये गये तथा ब्लॉक रामगढ़ के बगड़ तिराहे पर विगत सात दिनो से प्रवासी श्रमिकों को भी संस्था द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की जा रही है, यह व्यवस्था प्रवासी श्रमिकों हेतु लगातार जारी रहेगी । इस अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी जगजीवन राम, लक्ष्मण सिंह, एएनएम व संस्था के कार्यक्रम प्रभारी दिनेश चन्द गुप्ता,संजय शर्मा व राजेश कुमार ने सहयोग प्र्रदान किया ।
लुपिन द्वारा प्रवासी श्रमिकों को अल्पाहार एंव विश्राम की व्यवस्था
अलवर। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश जैसे रुक सा गया जो जहॉं था वही रह गया, इसमें सबसे ज्यादा परेशानी उन परिवारों को हुई जो काम की तलाश में इधर से उधर धूमते रहते है और अपने परिवार का पालन पोषण करते है इस लॉक डाउन में बहुत से परिवार बीच में फंसे रह गये न उनको खाना मिला न कहीं जाने को जगह, संस्था द्वारा इसी सामाजिक सरोकार में योगदान हेतु संस्था संस्था माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि लुपिन, अलवर के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने बुधवार को छत्तीसगढ़,यूपी व एमपी के 96 प्रवासी श्रमिक परिवारो को विजय मंदिर, पुलिस चौकी नाके पर विश्राम हेतु टैंट व्यवस्था की गई एंव सभी श्रमिकों को अल्पहार में बिस्कुट, नमकीन, केले,चने,ग्लूकोज, साबुन, मास्क व स्लीपर उपलब्ध करवाये गये तथा ब्लॉक रामगढ़ के बगड़ तिराहे पर विगत सात दिनो से प्रवासी श्रमिकों को भी संस्था द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की जा रही है, यह व्यवस्था प्रवासी श्रमिकों हेतु लगातार जारी रहेगी । इस अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी जगजीवन राम, लक्ष्मण सिंह, एएनएम व संस्था के कार्यक्रम प्रभारी दिनेश चन्द गुप्ता,संजय शर्मा व राजेश कुमार ने सहयोग प्र्रदान किया ।
0 comments:
Post a comment