
ऋषि कपूर का निधन मेरे पिता के लिए बड़ा झटका : रवीना
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर के साथ अपने यादगार लम्हों के बारे में चर्चा की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता फिल्मकार रवि टंडन का ऋषि कपूर से एक गहरा नाता रहा है। रवीना ने कहा कि मैंने उनके साथ बहुत फिल्में नहीं की है, लेकिन मेरे पिता ने उनके साथ ढेर सारा काम किया है। मैं उन्हें बचपन से देखती आ रही हूं। मैं वास्तव में उनकी आंखों के सामने बड़ी हुई हूं। मेरा दिल इस वक्त बेहद दुखी है। ऋषि सर का निधन मेरे पिता के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। मेरे पिता ने अपने एक और करीबी मित्र को खो दिया। मुझे याद है कि किस तरह से मेरे पिता, पंचम अंकल (आरडी बर्मन), रमेश बहल अंकल और ऋषि जी साथ में वक्त बिताया करते थे। उनके निधन के बाद मेरे पिता खुद को बेहद टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं।
0 comments:
Post a comment