
कुरुक्षेत्र । श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस से लडऩे की इम्युनिटी बढ़ाने वाला फार्मूला तैयार किया है। विश्वविद्यालय कोविड-19 से बचाव करने वाले योगासन का ऑनलाइन अभ्यास कराएगा। जिनके नियमित अभ्यास से लोग कोरोना वायरस से बचाव की इम्युनिटी डेवलप कर पाएंगे। विश्वविद्यालय ने इसके लिए ऑनलाइन सीरिज शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। योगाचार्य योगेंद्र ऑनलाइन वीडियो के जरिए लोगों को इस कवच को तैयार करने का अभ्यास कराएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलदेव ने बताया कि विश्वविद्यालय योगाभ्यास की इस ऑनलाइन सीरिज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए काम भी करेगा।
0 comments:
Post a comment