
जयपुर। राजस्थान में बुधवार से रोडवेज की बसें आम जनता के लिए शुरू की गईं। इनमें प्रदेश में 270 मार्गों पर 800 बसें संचालित की गई। इसके अलावा, पड़ोसी राज्य हरियाणा के गुरुग्राम और हिसार के लिए भी बसें चलाई गईं। वहीं, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और पंजाब सहित अन्य राज्यों के लिए भी बसें चलाने को लेकर वहां की राज्य सरकारों से बातचीत चल रही है। रोडवेज अनलॉक के पहले दिन लोगों की ज्यादा भीड़ बस स्टैंड पर नहीं दिखी। जिसके लिए प्रशासन द्वारा खास व्यवस्था भी की गई। जयपुर सिंधी कैंप बस स्टैंड पर गुडग़ांव आने-जाने वाली लग्जरी बसें भी दिखाई दी।
0 comments:
Post a comment