मुंबई। एक अभिनेता के रूप में मेरी पहली फिल्म ‘नई पडोसन’ और फिर ‘रफूचक्कर’ के साथ एक अभिनेता के रूप में मेरी शुरूआत हुई थी, उसके बाद सोनी टीवी के मशहूर सीरियल ‘दिल दे के देखो’ से मैंने टीवी इंडस्ट्री में दर्शकों का दिल जीता, यह कहना है एक्टर टर्न डायरेक्टर असलम खान का। असलम कहते है फिलहाल लॉकडाउन में काफी सक्रिय हूं और काफी स्क्रीप्टस् पर काम कर रहा है। साथ ही मैं म्यूजिकल वीडियो की शूटिंग भी कर रहा हूं। असलम कहते है ‘सी सॉ एंटरटेनमेंट’ नाम से मेरा खुद का भी एक प्रोडक्शन हाउस है जिसके माध्यम से गत 3 वर्षों में हमने लगभग 40 हिट म्यूजिकल वीडियोज् का निर्माण किया है। निर्देशक असलम कहते है यदि कोरोना की बात करे तो वर्तमान परिदृश्य वास्तव में बुरा है और इसलिए हमें अपने वित्त की अच्छी तरह से योजना बनाने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम अधिक बचत करें और कम खर्च करें। मुझे उम्मीद है कि हम इस कोरोना महामारी से एक साथ लड़ेंगे और अंत में भारत विश्व विजेता बनेगा क्योंकि कहते हैं ना की सूर्य अस्त के बाद हमेशा सूर्योदय होता ही है और भोर के बाद अलसी होती है और विश्वास के बाद हमेशा एक उम्मीद होती है।
Home
breaking
common
coronavirus
entertainment
Slider
कोरोना को हराकर भारत विश्व विजेता बनेगा : असलम खान
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a comment