![]() |
अब परकोटे में नहीं होगा फायर गाडिय़ों से सैनिटाइज कार्य |
जयपुर । कोरोना महामारी के बीच रामगंज बाजार हॉटस्पॉट बनने के बाद पूरे चारदीवारी में कफ्र्यू लगा देने के बाद से नगर निगम प्रशासन की ओर से पूरे परकोटे में फायर गाडिय़ों से सैनिटाइजर कार्य किया जा रहा था। इस कार्य में करीब 9 फायर गाडिय़ां लगी हुई थी, लेकिन अब परकोटे के खुलने के बाद निगम प्रशासन ने सैनिटाइज करने वाली फायर गाडिय़ों को हटा लिया है। ऐसे में अब निगम कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले इलाकों में सैनिटाइजर कार्य करेगा। गौरतलब है कि सैनिटाइजर फायर गाडिय़ों को लेकर जनप्रतिधियों में होड़ मंच गई थी। क्षेत्रिय विधायकों ने इन गाडिय़ों को टेकआवर कर लिया था। विधायकों की मंशा के अनुसार उनके क्षेत्रों में सैनिटाइजर कार्य होने को लेकर काफी बवाल भी मचा था।
0 comments:
Post a comment