
बीकानेर. सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रो में अच्छी बारिश हुई। नोखा में आधे घंटे में 30 एमएम, जसरासर में एक घंटे व कोलायत में आधे घंटे बारिश हुई। वहीं तपिश और उमस से बेहाल बीकानेर शहर के लोगों को रविवार को बारिश ने राहत दी। इसका असर दूसरे दिन सोमवार को भी देखने को मिला। दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा। आसमान में बादल छाए रहे, हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन तपिश से राहत मिल गई। इस बीच रात का तापमान 10 डिग्री तक गिर गया। जो न्यूनतम तापमान 34. 8 डिग्री था, वह 24 घंटे बाद 24.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 8 और 9 जुलाई को तेज बारिश का पूर्वानुमान है। मानसून के एक्टिव होने से अब पश्चिमी राजस्थान में बारिश के आसार बनने लगे हैं। सोमवार को दिन का तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
0 comments:
Post a comment